Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-एसएसबी मुंसी पिपराही बीओपी के जवानों ने 25 बोरी खाद व ऑटो रिक्शा के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार



 वीरपुर, (राज टाइम्स)

एसएसबी 45 वी बटालियन मुख्यालय वीरपुर के बीओपी मुंशी पिपराही नाका दल द्वारा 500 किलो जिंक खाद व एक ऑटो रिक्शा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया ।
इस सबन्ध में जानकारी देते हुए गुरुवार को एसएसबी 45 वी बटालियन वीरपुर मुख्यालय के कमांडेंट एच के गुप्ता ने बताया कि बुधवार की रात्रि हमे गुप्त सूचना मिली थी कि भारत से खाद की खेप इंडो नेपाल पिलर संख्या 200 के समीप से नेपाल प्रभाग में जाने वाली है । इस सूचना के आधार पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मस्त राम के नेतृत्व में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कैलाश नाथ, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल पवन पांडेय तथा कांस्टेबल महेश दाह की टीम सूचना स्थल पर पहुचने पर देखा  कि एक ऑटो रिक्शा ( BR 38P 3617) भारतीय प्रभाग के राम जानकी चौक के रास्ते  सीमा स्तम्भ संख्या 200 के समीप से नेपाल प्रभाग की ओर जा रहा है । संदेह के आधार पर नाका दल द्वारा उस ऑटो रिक्शा के चालक को रोककर तलाशी ली गई जिसमे जिंक खाद के 25 बैग (कुल 500 किलो)  पाया गया । ऑटो रिक्शा चालक से गहन पूछ-ताछ के उपरांत ज्ञात हुआ कि ये खाद अवैध तरीके से भारतीय प्रभाग से नेपाल ले जाया जा रहा था । तत्पश्चात, नाका दल द्वारा कारोबारी सहित ऑटो रिक्शा व 500 किलो ज़िंक खाद को जब्त कर कस्टम भीमनगर को सुपुर्द किया गया ।कारोबारी की पहचान गोपाल पासवान, पिता- राजा राम पासवान , ग्राम- बेला वार्ड संख्या- 04, मिलन चौक, थाना बासमतिया, जिला -अररिया के निवासी के रूप में की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं