लाल बहादूर यादव / किशनपुर (सुपौल)।
किशनपुर प्रखंड अंतर्गत महीपट्टी गांव निवासी राजकुमारी देवी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर पति सत्तो मुखिया की मौत कोरोना से होने की बात कहते हुए सरकारी स्तर पर मुआवजे की मांग की है । राजकुमारी देवी के अनुसार उनके पति पंजाब में मजदूरी करने के दौरान उन्हें कोरोना हो गया। वे किसी तरह 28 अप्रैल को घर आए परंतु घर पहुंचते ही 30 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे सुपौल स्थित लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाने की बात कही। तत्पश्चात उसे सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 15 मई को उसकी मृत्यु हो गई । उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच रिपोर्ट पति की मृत्यु होने के बाद आई है। रिपोर्ट के अनुसार उनके पति कोरोना पॉजेटिव थे। उन्होंने अंचलाधिकारी के समक्ष आवेदन देकर सरकारी सहायता की मांग की है। वहीं पंचायत की मुखिया दोलती देवी ने भी राजकुमारी देवी के पति की मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए अंचल अधिकारी से सरकारी स्तर पर सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं