Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Nepal-बोर्ण टु हेल्प सोसाईटी के अध्यक्ष चुने गए मो. अनवर




विराटनगर ,पवन साह (राज टाइम्स)

सामाजिक कार्य मे सक्रिय क्लब बोर्ण टु हेल्प सोसाईटी मो. अनवर आलम के अध्यक्षता में पुनर्गठन किया गया है ।
  बिराटनगर महानगर पालिका के वार्ड संख्या 17 में रहे उक्त क्लब के द्वारा सामाजिक कार्य, रक्त दान, सफ़ाई, तथा अन्य सामाजिक कार्य में सक्रिय है।शनिवार को उक्त क्लब के नए कार्यसमिति का गठन किया गया है।जिसमें
  नव गठित कार्यसमिती के अध्यक्ष में मो. अनवर आलम, उपाध्यक्ष में मो. नसिम व सुरज मंडल तथा सचिव में जउल इश्लाम व सह सचिव में मो. समसाद सहित अन्य 40 सदस्यीय कार्यसमिति का  चयन किया गया है ।अध्यक्ष अनवर आलम ने बताया कि
उक्त क्लब के नया समिति गठन होने के साथ ही निरन्तर सामाजिक कार्य विपन्न परिवार को राहत वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं