वार्ड सदस्य व संवेदक पर आरोप लगाते हुए कहा राशी उठाव के बावजूद नही बनी सड़क।
अररिया (राज टाइम्स)
प्रखंड क्षेत्र के पोखरिया पंचायत स्थित रंगदाहा वार्ड नंबर दो में मनरेगा से राशि निकासी के बावजूद सड़क का निर्माण नही किया गया ।इसको लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को रंगदाहा में सड़क पर प्रदर्शन किया ।जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड नंबर दो के ग्रामीण मौजूद थे ।इसको लेकर ग्रामीणों ने अररिया के उप विकास आयुक्त को लिखित शिकायत की है ।ग्रामीण मु असहाब ने बताया कि वार्ड नंबर दो रंगदाहा में मनरेगा योजना से इस सड़क पर मिट्टी भराई कर निर्माण करना था ।लेकिन संवेदक और वार्ड सदस्य की मिलीभगत से उस सड़क पर ट्रेक्टर चलाकर सिर्फ सड़क को समतल का दिया गया ।कहीं मिट्टी नही दी गई ।जिसके कारण आज भी गढ्ढों में पानी भरा है ।पहले से और ज़्यादा सड़क खराब हो गया है ।गाड़ी तो दूर इसपर पैदल चलना भी मुश्किल है ।मु असहाब एवं मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने कहा कि मनरेगा से इस काम के लिए प्रकालित सभी राशि चार लाख छेयालिस हज़ार रुपये निकाल लिए गए है ।
राशि निकासी के कागज इनलोगों के पास मौजूद है ।ग्रामीण अब्दुल कय्यूम ,मु शमसाद ,मिन्हाज ,मु इसराफिल ,सलाम ,मंसूर ,तौहीद ,शाहिद ,समद ,महमूद आदि ग्रामीणों इसके लिए वार्ड सदस्य और संवेदक पाए राशि गबन का आरोप लगया है ।वार्ड सदस्य ने पूछे जाने पर बताया कि मुझे कोई जानकारी नही है ।ग्रामीण द्वारा डीडीसी को दिये गए आवेदन पर उन्होंने जांचकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की बात कही ।अब बरसात शुरू होने वाला है ऐसे में सैलाब को लेकर अभी से डरे सहने है ।इनलोगों का कहना हूं कि जल्द इस सड़क का निर्माण नही हुआ तो एक हज़ार की आबादी वाला ये रंगदाहा गांव टापू में तब्दील हो जाएगा ।
राशि निकासी के कागज इनलोगों के पास मौजूद है ।ग्रामीण अब्दुल कय्यूम ,मु शमसाद ,मिन्हाज ,मु इसराफिल ,सलाम ,मंसूर ,तौहीद ,शाहिद ,समद ,महमूद आदि ग्रामीणों इसके लिए वार्ड सदस्य और संवेदक पाए राशि गबन का आरोप लगया है ।वार्ड सदस्य ने पूछे जाने पर बताया कि मुझे कोई जानकारी नही है ।ग्रामीण द्वारा डीडीसी को दिये गए आवेदन पर उन्होंने जांचकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की बात कही ।अब बरसात शुरू होने वाला है ऐसे में सैलाब को लेकर अभी से डरे सहने है ।इनलोगों का कहना हूं कि जल्द इस सड़क का निर्माण नही हुआ तो एक हज़ार की आबादी वाला ये रंगदाहा गांव टापू में तब्दील हो जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं