Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-जोगबनी वार्ड संख्या दस निवासी अंकुर श्रीवास्तव सात दिनों से लापता.


लड़के की मां ने थाना में आवेदन दे अपने ही वार्ड के एक व्यक्ति पर अपहरण का लगाया आरोप


लापता लड़के की फाइल फोटो.


जोगबनी (राज टाइम्स)

            जोगबनी वार्ड संख्या दस निवासी सौलह वर्षीय अंकुर श्रीवास्तव के सात दिनों से लापता होने के बाद लड़के की मां अंजना देवी ने जोगबनी थाना में आवेदन दे अपने ही वार्ड के एक व्यक्ति पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. थाना में दिये आवेदन में लड़के की मां ने कहा है की सात दिन पूर्व रात में करीब आठ बजे उनके पति संजय श्रीवास्तव द्वारा काम से घर लौटने पर देखा गया की उनका पुत्र नशीली पान मसाला खा रहा है जिसपर उनके पति द्वारा उसे डांटा गया जिससे वो घर से निकल गया और लौटकर नही आया. जब उनके द्वारा अपने लड़के की खोजबीन की गई तो पता लगा की उनके ही वार्ड के प्रमोद यादव द्वारा उनके पुत्र को छुपाकर रखा गया है तथा उससे नशीली प्रदार्थ बेचने का काम करवा रहा है. लड़के के परिजनों द्वारा अपने लड़के के बारे में पूछे जाने पर प्रमोद यादव द्वारा यह कहा जाता है की उनका पुत्र उनके पास नही है और उन्हें डांटकर भगा दिया जाता है. लड़के के परिजनों को यह आशंका है की प्रमोद यादव द्वारा उनके पुत्र को बहकाया जा रहा है. और कही काम निकलने के बाद उनके पुत्र की हत्या ना कर दे. 
  •  क्या कहते है थानाध्यक्ष-
  •  वही इस बारे पूछे जाने पर जोगबनी थानाध्यक्ष ने कहा की महिला द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद हम जांच में जुटे हुए है जांच के बाद  उचित कार्यवाई की जायेगी.

कोई टिप्पणी नहीं