Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-नालंदा -पंचाने का बढ़ा जलस्तर, बिहारशरीफ के तीन मोहल्लों में घुसा पानी

 सलेमपुर के रविदास टोले के 50 घरों में तीन फीट पानी


नालंदा(राज टाइम्स)


मानसून की लगातार बारिश और नदियों का उफान कहर बरपा रहा है। पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ने से बिहारशरीफ के नीचले इलाके के तीन मोहल्लों में पानी घुस गया है। सलेमपुर के रविदास टोले के 50 से ज्यादा घरों में तीन फीट तक पानी है। गरीब परिवार बाल-बच्चों के साथ बगल के टोले में शरण लिये हुए हैं। हबीबपुरा और जलालपुर मोहल्ले में भी नदी पानी का फैलाब हो रहा है। बाढ़ के डर के बीच इन मोहल्लों के लोगों की चिंता घर और परिवार की सता रही है।
इतना ही नहीं मोहल्लों के खेत भी जलमग्न हो गये हैं। भिंडी, कद्दू, बोरा, बैगन आदि की फसलें पानी में डूब गयी हैं।
आसपास के साढ़े तीन सौ बीघा की खेती प्रभावित हो गयी है। किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जलालपुर मोहल्ले के साईं मंदिर के पास के घरों में तक पंचाने का पानी पहुंचा है। सबसे विकट स्थित सलेमपुर मोहल्ले की है। यहां गंगा विशुण, लोहा सिंह रविदास, सिद्धेश्वर रविदास, रामप्रीत रविदास, सागर रविदास, व अन्य कहते हैं कि उनके मोहल्ले में नदी के पानी से तबाही मच गयी है। घरों में रखे खाने के सामान बर्बाद हो गये हैं।  जलस्तर में लगातार इजाफा होने के कारण आशानगर-किसान कॉलेज मुख्य मार्ग पर भी नदी का पानी बह रहा है। हबीबपुर जाने के रास्ते पानी में डूबा हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं