दो बाइक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।
नरपतगंज (राज टाइम्स)
एसएसबी 56वीं वाहिनी फुलकाहा बीओपी के द्वारा शनिवार को नेपाली देशी शराब के साथ दो बाइक सहित तीन तस्कर को हिरासत में लिया है। फुलकाहा एसएसबी कैंप प्रभारी दुर्गेश पांडे से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर फुलकाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा बीरपुर रोड के मिल्की डुमरिया के समीप 540 बोतल नेपाली शराब के साथ दो अपाचे बाइक सहित तीन तस्कर को जवानों ने हिरासत में लिया है।हिरासत में लिए गए तस्कर की पहचान मानिकपुर निवासी पिंटू यादव व अमरीश यादव तथा थाना किशनपुर, जिला सुपौल निवासी अमित कुमार अमन के रूप में हुई है। इस अभियान में एसआई दुर्गेश पांडे के नेरतित्व में कांस्टेबल राजेश कुमार, हरेंद्र कुमार, रोहिताश मीना, आदि जवान शामिल थे। गिरफ्तार तस्कर एवं जप्त सामग्रियों का कागजी खानापूर्ति के बाद फुलकाहा थाना पुलिस को
सुपुर्द करने की बात कैम्प प्रभारी दुर्गेश पांडे ने कही है ।
कोई टिप्पणी नहीं