फारबिसगंज,चंदन सिंह(राज टाइम्स)
फारबिसगंज प्रखंड स्थित रहिकपुर ठीलामोहन में रविवार को भारत रक्षा मंच का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ भव्य तरीके से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के जिला संयोजक चन्द्रशेखर सिंह बब्बन द्वारा भारत माता, छत्रपति वीर शिवाजी महाराज एवं महाराणा प्रताप आदि के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प माला अर्पित कर किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारत रक्षा मंच के जिला महामंत्री चन्दन कुमार सिंह ने संगठन के स्थापना दिवस समारोह में दूर दराज से आए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए संगठन विस्तार पर चर्चा किया । उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से वह गरीबों एवं आमजनों की समस्याओं का निदान करते रहते हैं । उन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर भी चर्चा करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन नहीं लिया है । उन्हें वैक्सीन शीघ्र लगवाना चाहिए ।
वहीं जिला संयोजक चन्द्रशेखर सिंह बब्बन ने लोगों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय समाज को अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए जागरुक एवं संघर्षशील रहना चाहिए । असामाजिक कट्टरपंथियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश कर सनातनी संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है । इससे केवल असम या पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे देश की संस्कृति एवं राजनैतिक वातावरण संक्रमित हो रहा है । जिससे देश की एकता, अखंडता एवं सनातनी आत्म - गौरव पर प्रहार हो रहा है । भारत रक्षा मंच इस तरह के असामाजिक अताताइयों से निबटने के लिए तैयार है । संगठन का उद्देश्य ऐसे समस्याओं से निपटने एवं समाज में जागृति पैदा करना है । कार्यक्रम में निरंजन कुमार रोनू, मयंक शेखर सिंह, अभिषेक सिंह, सोनू सिंह, सुदेश कुमार मंडल ऊर्फ लालू, अशोकनाथ झा, मिथलेश ऋषिदेव, नीरज सिंह, युवा नेता मुन्ना पांडेय, संजय सिंह आदि समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं