Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

BIHAR/सुपौल - रोड निर्माण को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान, महिलाओं और युवाओं ने हस्ताक्षर करके आवाज की बुलंद

चंदन कुमार/ सुपौल।

सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत चौघारा में रोड निर्माण को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। लोरिक विचार मंच एवं लोरिक इंटरनेशनल क्लब के द्वारा चल रहे अभियान में स्वतंत्रता सेनानी चौक पर बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने हस्ताक्षर करके पक्की रोड जल्द बनाने के लिए आवाज बुलंद की। दिन भर चले हस्ताक्षर अभियान में हर वर्ग और उम्र के लोगों ने हस्ताक्षर कर रोड निर्माण जल्द किए जाने की मांग उठायी। आम-आवाम सुरक्षा और सुविधा को लेकर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मौके पर लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि रोड निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी, स्थानीय विधायक रामबिलास कामत, वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव सहित मुख्यमंत्री बिहार को सैकड़ों हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की जाएगी। निर्माण नहीं होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। कहा कि दो दशक से सड़क की स्थिति जर्जर है। जिसकी वजह से दिन-प्रतिदिन दुर्घटना होती रहती है। अक्सर बाइक सवार लोग गिरकर जख्मी हो जाते हैं। बारिस के मौसम मे सड़क पर जगह-जगह गड्ढा रहने के कारण बड़ा हादसा हो सकता है। जनप्रतिनिधि और प्रशासन इस प्रमुख सड़क को लेकर गंभीर नहीं है। जबकि ये सड़क चौघारा गाँव का मुख्य सड़क है। विधानसभा का चुनाव हो या लोकसभा का चुनाव सभी उम्मीदवार रोड बनाने का वादा करते हैं। फिर भी चुनाव बीतने के बाद हारे हुए प्रत्यासी का तो दर्शन ही नहीं होता और जीते हुए प्रत्यासी का भी आश्वासन खोखला साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिस सड़क की स्थिति ठीक है उसे दोबारा बनाया जा रहा है और जिसकी स्थिति बेहद ही खराब है उसका कोई नोटिस लेने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि सन 1995 में बिजेंद्र प्रसाद यादव के विधायक फंड से चौघारा चौक से खेदन महाराज चौक, स्वतंत्रता सेनानी चौक होते हुए कौशलीपट्टी सीमा तक सोलिंग का निर्माण हुआ था। इतना ही नहीं स्वतंत्रता सेनानी चौक से भेलवा सीमा तक सोलिंग हुआ। तब से आज तक मरम्मत्ति का काम नहीं हुआ और नहीं रोड निर्माण की दिशा में सार्थक पहल हुआ। जिससे जर्जर सोलिंग जानलेवा साबित हो रही है। हस्ताक्षर अभियान में भगवानदत्त यादव, शम्भू यादव, कृष्ण कुमार, उपेंद्र यादव, अमरेंद्र कुमार, ललित यादव, दशरथ शर्मा, शत्रुधन शर्मा, उपेंद्र शर्मा, ललन मंडल, सुरेंद्र साह, रंजीत कुमार, श्रवण कुमार, राजा यादव, फुलेंद्र यादव, सुधीर यादव, सुभाष यादव, सज्जन चौपाल, घनश्याम शर्मा, सुनील कुमार, लालो शर्मा, जनार्दन भगत, अब्दुल जलील, मोहन राम, सुरेंद्र शर्मा, सुशिल कुमार, बीरेंद्र गुप्ता, प्रदीप कुमार, समसुल साफी, बहादुर भगत, गणेश यादव, रामचंद्र साह, मो. यासीम, सिकेन्द्र यादव, राजेंद्र यादव, हलधर प्रसाद यादव, सत्यनारायण यादव, दिनेश ठाकुर, अनिल सूतिहार, हरेराम शर्मा, ललन गुप्ता, हरिलाल गुप्ता आदि शामिल थे।




कोई टिप्पणी नहीं