अस्पताल प्रशासन ने की पुष्टि।
सेंट्रल डेस्क(राज टाइम्स)
हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोविड-19 के कारण निधन होने की पुष्टि अस्पताल प्रशासन ने की है। पिछले दिनों वह जेल में ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे ।बता दे कि राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता शहाबुद्दीन को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 2018 में बिहार के सीवान जेल से तिहाड़ जेल ले जाया गया था पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था
बता दें कि आज सुबह यह खबर सामने आई थी कि मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन हो गया है लेकिन थोड़ी देर बाद तिहाड़ जेल के डीजी ने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद शहाबुद्दीन के निधन पर 6 घंटे तक सस्पेंस बना रहा लेकिन अब तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से अधिकारिक पुष्टि होने के बाद यह साफ हो गया है कि शहाबुद्दीन इस दुनिया में नहीं रहे ।
विवादों में घिरे रहे बाहुबली शहाबुद्दीन की मौत भी विवादों के साथ हुई 6 घंटे तक के सोशल मीडिया से लेकर तमाम समाचार माध्यमों में यह खबर दौड़ती रही कि शहाबुद्दीन का निधन हो चुका है या फिर अभी वह जिंदा है परिवार की तरफ से इस मामले पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया। राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता व अन्य पार्टियों के नेताओं ने शहाबुद्दीन के निधन पर शोक जताया था और अब आधिकारिक पुष्टि होने के साथ यह साफ हो गया है कि शहाबुद्दीन की मौत हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं