Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- तुलसीपुर में पार्किंग में खड़ी भारतीय नंबर के कार से तीन शव बरामद।



पिछले तीन महीने से पार्किंग में खड़ी थी कार,पूरी तरह से सड़ चुकी है लाश।




एआईजेसी न्यूज़ एजेंसी।




नेपाल के प्रदेश संख्या पाच के दांग जिले के तुलसीपुर में पार्किंग में खड़ी एक भारतीय नंबर प्लेट की कार के अंदर तीन शव मिला है ।
तुलसीपुर उपमहानगरपालिका वार्ड संख्या छ स्थित स्याउली बजार में पार्किंग में खड़ी भारतीय नम्बर प्लेट जे 01660885 नम्बर के निशान कार के अंदर तीन शव बरामद किया गया है ।
इलाका पुलिस कार्यालय तुलसीपुर के प्रमुख डिएसपी शिवबहादुर सिंह इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि तीन महिना से पार्किंग में खड़ी गाडी अंदर शव मिली है मामला काफी जटिल लगता है ।
डिएसपी सिंह के अनुसार उक्त गाडी स्याउली बजार में पिछले तीन महीने से पार्किंग में खड़ी थी ।
मृतक कौन है गाड़ी के अंदर पहले से थे या फिर बाद में पहुचे इस सम्बंध में अनुसंधान किया जा रहा है वही इस घटना को सुलझाने के लिए स्थानीय स्रोत से जानकारी जुटाई जा रही है। गाड़ी किसकी है कौन पार्किंग किया यह अभी स्पस्ट नही हो पाया है ।


बस पार्किंग के दरमियान मामला हुआ उजागर।

डीएसपी सिंह के अनुसार शनिवार की संध्या एक बस कार के नजदीक पार्किंग के समीप जाने के बाद बस के स्टाप दुर्गन्ध आने व लाइट में कुछ दिखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद शव होने की बात सामने आयी वही शव पूरी तरह से सड़ने के कारण यह पता नही चल पाया है कि शव किसका है।

कोई टिप्पणी नहीं