Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में :-बीरेंद्र साह

 
हिमपात मीडिया हाउस के संचालक है बीरेंद्र



अररिया (राज टाइम्स)

कम उम्र से ही कुछ कर पाने की ललक गिर कर संभलने की हिम्मत हो तो आप किसी भी मुकाम को पा सकते है ।सीमित संसाधन के बदौलत अपने पहचान बनाने में कम ही समय मे पत्रकारिता में नया मुकाम हासिल करने में सफल बीरेंद्र साह की कहानी भी कुछ ऐसी ही, बात यही खत्म नही होती एक तरफ जहाँ पत्रकार खुद कोरोना संक्रमण की मार को झेल रहा हो खुद सूचना संकलन में कब इसकेआगोश  में आ जाये ऐसे वक्त में भी अन्य सहयोगी को कोरोना के इस जंग को जीतने के लिए जरूरत के समान का कर रहे है सहयोग इस युवा के कार्य से जहा नई पीढ़ी को नई शिक्षा मिल रही है वही इनके समाज सेवा के चर्चे भी चहुऔर होने लगी है ।इस युवा के द्वारा किये जाने वाला सामाजिक कार्य यह कोई पहला नही है अग्निपीड़ित महिला के इलाज का खर्च हो या केंसर पीड़ित महिला के इलाज की ब्यवस्था हमेशा से आगे बढ़कर पीड़ित की मदद को खड़े हुए है।


कोई टिप्पणी नहीं