विराटनगर (राज टाइम्स)
एक तरफ कोरोना महामारी की मार तो दूसरी तरफ गरीबी की मार इस मुश्किल की घरी में अगर ऐसे असहाय ब्यक्ति के लिए देवदूत बन सहयोग के लिए आगे आ रहे है विराट समाज । विराट समाज का जिस उद्देश्य से गठन किया गया यह कही न कही सार्थक सिद्ध होता दिख रहा है वह भी ऐसे समय मे जब लोग अपनो को भी देख मुह मोड़ रहे है। समाज के सदस्यों के द्वारा गरीब परिवार के अंत्येष्टि के लिए सहयोग कर रहे है वही गुरुवार
को आर्थिक रूप से कमजोर विराटनगर वार्ड संख्या 6 निवासी 70 वर्षीय गोलवतीदेवी राम के निधन के पश्चात विराट समाज के सदस्यों के द्वारा अंतेष्टि के समान के साथ ही नगद सात हजार रुपये सहयोग करने की बात संस्था के अध्यक्ष हरिचंद्र सहनी ने कही है।
इनके दाहसंस्कार में विराट समाज में आबद्ध सम्पूर्ण युवा के सहयोग व संरक्षक नेपाली कांग्रेस प्रदेश नम्बर एक के संसदीय दल के प्रमुख सचेतक केदार कार्की के द्वारा निरन्तर सहयोग किये जाने की बात अध्यक्ष सहनी ने कही है।
कोई टिप्पणी नहीं