संक्रमित के घर को सेनिटाइज करने में दिन रात जुटे है: अक्षय सहनी
विराटनगर(राज टाइम्स)
कहते है समाज सेवा करने के लिए किसी पद की जरूरत नही सिर्फ चाहिए तो एक दृढ़ संकल्प सेवा भाव ।एक तरफ जब बेश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से त्रस्त हो लोग घर से बाहर निकलने में भी परहेज कर रहे है तो वही दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित परिवार के घरों के सेनिटाइज कर संक्रमण से रोकने के लिए दिन रात एक कर जुटे है *हाम्रो विराट समाज*के अध्यक्ष बिराट समाज का अध्यक्षका नाम हरिचन्द्र सहनी उर्फ (अक्षय सहनी) विराटनगर महानगरपालिका के वार्ड संख्या 6 निवासी सहनी के इस कार्य मे इनके संस्था के उपाध्यक्ष प्रेम नाथ गुप्ता,रामकुमार चौधरी,शान्ता बस्नेत , सचिव संजय कुमार मंडल , सहित अमृत कुमार साह,नीरू कार्की सहित सम्पूर्ण सदस्यों का भरपूर योगदान मिल रहा है।
विगत के चुनाव में आजमाया था भाग्य।
सहनी की इच्छा सुरूवाती दौर से ही समाजसेवा करने की थी इसके लिए उन्होनो विगत के पालिका चुनाव में अपना भाग्य भी आजमाया लेकिन निराशा ही हाथ लगी लेकिन कहते है कि अगर कुछ निस्वार्थ कुछ करने की चाहत हो तो रास्ता कोई नही रोक सकता इसके कार्य के लिये इन्होंने
विराट समाज नामक सामाजिक संस्था का गठन कर गरीब,असहाय लोगो के परिवार के सहयोग करने का कार्य कर रहे है लेकिन अब इस बेश्विक महामारी के शिकार हो कर मृत हुए ब्यक्ति के घर को सेनिटाइज करने के लिए दिन रात जुटे हुए है इस कार्य के लिए से संस्था के सभी सदस्य सहयोग के लिए दिन रात जुटे रहते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं