भीमनगर ओपी में छेड़खानी मामले में फरियाद लगाते फरियादी
आशनारायण मिश्र / वीरपुर(सुपौल)।
भीमनगर वार्ड नं 09 में रविवार की शाम शराब के नशे में बीएमपी 12 के जवानों ने एक लड़की के साथ छेड़खानी की और घटना की खबर मिलने पर जब पीड़िता का भाई बीएमपी कैम्प में शिकायत करने गया तो बीएमपी जवानों ने उसे बंधक बना कर पीटा। पीड़िता के घायल भाई को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़ित लड़की के भाई इमरान खान उर्फ डव्लू खान ने भीमनगर ओपी में अपने दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि रविवार को शाम सात बजे उसकी बहन अंडा खरीदने बाजार गई थी लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से दुकाने बंद थी। जब उसकी बहन वापस अपने घर लौट रही थी उसी समय बीएमपी के चार-पांच जवानों मधु शंकर, रामा शंकर यादव, पप्पू रजक एवं दो अज्ञात जवान सुरेंद्र गिरी के घर से शराब पीकर निकला और बहन के साथ अभद्र बर्ताव करने लगा। जब उसे इस बात की जानकारी मिली तो वह इसकी शिकायत करने बीएमपी कैम्प गया जहां वे सभी जवान शराब के नशे में धुत होकर उसे कैम्प के अंदर ले जाकर बुरी तरह पीटा एवं एक सादा कागज पर दस्तखत करवा लिया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे उपचार हेतु स्थनीय स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए बीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डब्लू खान ने बताया कि
आये दिन ये सभी जवान इस तरह की घटना करते है। ये न तो सरकार के लॉकडाउन का और न ही
शराबबंदी के नियमों का पालन करते है। इस सम्बन्ध में ओपी अध्यक्ष भीमनगर प्रशांत
कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच उपरांत विधि सम्मत करवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं