![]() |
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कार्यक्रम में उपस्थित डीडीसी सहित अन्य । |
लालबहादूर यादव/ किशनपुर (सुपौल)।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सूबे में चल रहे कम्युनिटी किचन का जायजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लिया। जिस दौरान मिडील स्कूल कुमारगंज में संचालित कम्युनिटी किचन जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश, आरडीओ अजीत कुमार, सीओ संध्या कुमारी एवं थानाध्यक्ष सुमन कुमार लगातार मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खाना खा चुके लोगों से आवश्यक पूछताछ की। लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कम्युनिटी किचन में ठीक-ठाक भोजन दिया जा रहा है और सभी लोग भरपेट भोजन करते हैं। वही लोगों से बात कर मुख्यमंत्री काफी खुश दिखे। व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सुबह से ही सीओ संध्या कुमारी और आरडीओ अजीत कुमार मुस्तैदी से जुटे हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं