Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar/सुपौल- रंगदारी नहीं देने पर फरसा मारकर किया था जानलेवा हमला, एक माह से नेपाल में चल रहा था इलाज, मौत के बाद आरोपी को भेजा गया जेल

दीपक गुप्ता/ सिमराही बाजार (सुपौल)। 

राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फिंगलास निवासी अजय कुमार ने राघोपुर थाना में आवेदन देकर बताया है कि 13 अप्रैल वह अपने भाई जितेंद्र कुमार के साथ अलग अलग साइकिल से एनएच106 से होते हुए अपने घर जा रहा था। रास्ते में नरहा वार्ड नंबर 5 मंडल टोला से गुजरने के दौरान चंदन कुमार मंडल ने जितेन्द्र की साइकिल रोक कर रंगदारी में 500 रूपये दारु पीने के लिए मांगा। इसी बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी और चंदन मंडल ने जान मारने की नियत से जितेन्द्र के सिर पर फरसे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे उसके सिर से खून का फावारा निकलने लगा और वो जमीन पर गिर गया। जिसके बाद वह अपने भाई जितेन्द्र को  लोगो की मदद से सिमराही अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद परिवार के लोग जितेन्द्र को लेकर नेपाल के विराटनगर स्थित विराट नर्सिंग होम में ले  गये जहां एक माह इलाजरत रहने के बाद 13 मई को उनकी मृत्यु हो गई। इस बाबत कांड सं 117/21 दर्ज कर अपराधी चंदन मंडल को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं