लालबहादूर यादव/ किशनपुर (सुपौल)।
एनएच 327ए पर शनिवार की रात कुमरगंज पेट्रोल पंप के निकट दो वाहनों के भिड़ंत में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बीआर01पीए 2907 लाल रंग की बोलेरो से 3 व्यक्ति एक मरीज का सुपौल से ईलाज करवा कर वापस अपने घर सरायगढ़ के छिटही हनुमान नगर आ रहे थे।
इसी बीच सरायगढ़ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बीआर19क्यू 9899 नंबर की ब्रेजा गाड़ी अपना नियंत्रण खोते हुए बोलेरो के सामने से टकड़ा गई। बताया जा रहा है कि ब्रेजा गाड़ी जो पटना से सहरसा जा रही थी उसमें 2 लोग सवार थे। इस घटना में बोलेरो एवं ब्रेजा में सवार सभी पांच लोगों को गंभीर चोट आई है । सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाते हुए घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले लाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी लोगों का ईलाज किया जा रहा हैं। उनकी स्थिति में सुधार के बाद उनसे बयान लिया जाएगा और फिर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं