लाल बहादूर यादव/ किशनपुर (सुपौल)।
किशनपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल कुमरगंज में संचालित कम्युनिटी किचन पर भाजपा के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष ने किचन संचालन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव ने कम्युनिटी किचन में कार्यरत रसोईया एवं खानाखाने वाले मजदूर सहित कर्मियों से की गई तहकीकात के बाद बताया कि यहां प्रति दिन दोनों टाईम मिला कर अधिकतम 150 लोग ही खाना खाते है। जिसमें कुछ महिलाओं एवं पुरुष के अलावे अधिकांशतः छोटे-छोटे बच्चे शामिल है। लेकिन अंचल अधिकारी द्वारा दोगुणा कर सरकारी रिपोर्ट भेजी जा रही है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से कम्युनिटी किचन की जांच कर फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। वही जाप के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र कुमार ने भी कम्युनिटी किचन को सरकार की लूट योजना बताते हुए कहा कि एक तरफ सरकार शादी ब्याह में मात्र 20 लोगों के उपस्थिति की बात करती है। कोरोना जैसे इस महामारी में अपने फायदे के लिए भोज का आयोजन कर सैकड़ों लोगों को इकट्ठा करते हुए कोरोना संक्रमण फैलाने में मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने शीघ्र ही इस तरह के आयोजनों पर रोक लगाने की मांग की है ताकि गांव में संक्रमण फैलने पर रोक लग सके ।Bihar/ सुपौल- बीजेपी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ने कम्युनिटी किचन संचालन में लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं