Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar/सुपौल- एसएसबी ने प्रतिबंधित सामान के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार

 

एसएसबी द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्कर
वीरपुर (सुपौल) । शुक्रवार की दोपहर  मे एस एस बी 45वी बटालियन के  सीमा चौकी शैलेशपुर के जवानों ने 7 कारोबारियों के साथ प्रतिबंधित समान को जब्त किया।


45वी बटालियन के कमांडेंट एच के गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 206 के समीप भारत से नेपाल की ओर कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रतिबंधित समान लेकर जाने वाले हैं। कार्यवाही को अंजाम देते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर श्रींग चेवांग के नेतृत्व मे हैड कांस्टेबल अरविंद मिश्रा
, विजय चैरसिया के साथ कांस्टेबल महेश दान विशेष पेट्रोलिंग का गठन करते हुए चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए। चिन्हित स्थान पर पहुँचने के पश्चात देखा कि कुछ व्यक्ति हाथों मे हैंड पम्प, पाइपें और बोरियों मे कुछ सामान लेकर भारतीय प्रभाग से नेपाल प्रवेश कर रहे हैं। जिस पर पेट्रोलिग पार्टी द्वारा उसे घेरते हुए पूछताछ और तलाशी ली जाने लगी तलासी के दौरान उनसे प्रतिबंधित सामान प्राप्त हुआ जिसे जब्त कर लिया गया तथा कस्टम भीमनगर को सुपुर्द किया गया। कारोबारियों की पहचान माखन शर्मा, अख्तर मियां, मो गुलाब मिया, दिलीप कपूर, सुबोध साफी,  बिनोद साफी, संतोष कुमार मण्डल के रूप मे की गई है ये सभी भाँटाबाड़ी जिला सुनसरी (नेपाल) के निवासी है।

कोई टिप्पणी नहीं