बिराटनगर(राज टाइम्स)
जिला प्रशासन कार्यालय मोरंग,व झापा के द्वारा दोनो जिले में लकडाउन करने का निर्देश जारी किया है। मोरंग के प्रमुख जिला अधिकारी कोष हरि निरौला के द्वारा शुक्रवार जारी निर्देश के अनुसार मोरंग जिले के विराटनगर महानगरपालिका व इससे सटे बूढ़ी गंगा गांव पालिका,जहदा गावपालिका व कटहरी गावपालिका के वार्ड संख्या नम्बर 1,2,3 व 4 में एक सप्ताह के लिए लकडाउन किया गया है।
वही झापा जिले के प्रमुख जिला अधिकारी श्रवणकुमार तिम्सिना के अनुसार झापा जिले में लक डाउन किया गया है ।इस दरमियान अतिआवश्यक सेवा से जुड़े वाहन के अलावा अन्य सार्वजनिक यातायात को पूर्ण रूप से बंद रखा गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं