फारबिसगंज(राज टाइम्स)
दो मई को बंगाल की जनता की परिवर्तन की आकांक्षा पूर्ण होगी व बंगाल में भाजपा का झंडा लहरायेगा ।उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बंगाल में वोटिंग समाप्ति के बाद विभिन्न चैनलों पर शुक्रवार को प्रसारित एक्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही है। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि
ममता सरकार के तानाशाही से आजीज वहाँ की जनता टीएमसी सहित कांग्रेस गठबंधन को मुँह तोड़ जबाब का नतीजा रविवार को आएगा। श्री कुमार ने कहा कि बंगाल में जनता का खेला होना तय है,उन्होंने लाखों कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बलिदान और जनता के अपार समर्थन से भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात करते हुए कहा कि बंगाल का यह परिणाम सत्ता मद में चूर ममता बनर्जी सरकार द्वारा केंद्र की जनकल्याणकारी योजना को लागू ना होने देना भावनात्मक झूठ और धर्म विशेष का तुष्टिकरण,हिंसा ,भ्र्ष्टाचार अत्याचार की राजनीति के विरूद्ध लोगों के आक्रोश का परिणाम सामने आयेगा। कहा कि बंगाल में कमल खिलना तय है जनता का रुख क्या है ये एक्जिटपोल के संकेत से टीएमसी भी समझ चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं