पुलिस को अंदेशा कही बम बनाने का तो नही करता था काम।
भागलपुर, राज टाइम्स
भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के सिलाटर हाऊस वाले रास्ते में बम विस्फोट हुआ है,बम विस्फोट की हुई इस घटना में वहीं पास से गुजर रहे मुर्गियाचक निवासी मोहम्मद इकराम गंभीर रूप से घायल हो गए है, वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों की मानें तो बम सोजीना के पेंड पर रखा हुआ थ की अचानक विस्फोट हो गया, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है, घटना की सूचना मिलते ही सिटी एएसपी पूरण कुमार झा ने नाथनगर थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर अनुसन्धान किया है।वहीं इस संबंध में सिटी एएसपी पूरण झा ने बताया कि अजय हरी के घर में बम रखा हुआ था
इसी दौरान वह विस्फोट हो गया उन्होंने बताया कि पुलिस को अजय हरी के घर से एक खाली गोली, कुछ एलमुनियम तार बरामद हुए है सिटी एएसपी की मानें तो पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है जबकि एक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बम अजय हरी के घर में सोजीना पेड़ पर पहले से था इसी दौरान वह विस्फोट हुआ है उन्होंने कहा कि अजय हरी पहले भी जेल गया था लेकिन फिलहाल वह अभी सार्वजनिक समरसेबल बोरिंग में केअर टेकर है।वही सिटी एसपी सभी बिंदु पर जाच कर रही है कि कही यह ब्यक्ति बम बनाने का कार्य तो नही कर रहा था।
इसी दौरान वह विस्फोट हो गया उन्होंने बताया कि पुलिस को अजय हरी के घर से एक खाली गोली, कुछ एलमुनियम तार बरामद हुए है सिटी एएसपी की मानें तो पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है जबकि एक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बम अजय हरी के घर में सोजीना पेड़ पर पहले से था इसी दौरान वह विस्फोट हुआ है उन्होंने कहा कि अजय हरी पहले भी जेल गया था लेकिन फिलहाल वह अभी सार्वजनिक समरसेबल बोरिंग में केअर टेकर है।वही सिटी एसपी सभी बिंदु पर जाच कर रही है कि कही यह ब्यक्ति बम बनाने का कार्य तो नही कर रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं