फारबिसगंज (राज टाइम्स)। बुधवार को फारबिसगंज जोगबनी मार्ग पर सुभाष चौक पेट्रोल पंप के समीप मिनी ट्रक बीआर 10 जिए 4722 से एक वाशिंग मैन घायल ...

फारबिसगंज (राज टाइम्स)। बुधवार को फारबिसगंज जोगबनी मार्ग पर सुभाष चौक पेट्रोल पंप के समीप मिनी ट्रक बीआर 10 जिए 4722 से एक वाशिंग मैन घायल हो गया। जिसे स्थानीय पवन मिश्रा, राजू मण्डल, गुड्डू अंसारी आदि ने आनन-फानन में रेफरल अस्पताल फारबिसगंज लाया गया। सर में चोट लगने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया रेफर कर दिया।
घायल वाशिंग मैन का नाम दिनेश मण्डल (40) पिता राजकुमार मण्डल है जो कि निवासी मटियारी पंचायत के सुभाष चौक का निवासी हैं। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना से पुलिस बल भी मौके पर पहुंची एवं घटना की जानकारी लिया।
कोई टिप्पणी नहीं