शदाब नेजामी / त्रिवेणीगंज (राज टाइम्स)। जदिया थानाक्षेत्र के मानगंज पश्चिमी वार्ड 8 में गुरुवार को रात्रि 15 साल की बच्ची के अपहरण कर साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
इस घटना के संबंध में बच्ची के पिता ने बताया कि रात्रि के करीब 1 बजे कुछ लोगों की आने की आहाट सुनाई दी। टॉर्च जला कर अपनी बेटी को देखने गया तो मेरी बेटी बिस्तर पर नहीं थी। आनन फानन मे परिवार के सदस्यों को जगाया और खोजबीन करने लगा। काफी खोजबीन करने के बाद घर के बगल वाले मध्य विद्यालय में गया तो विद्यालय के अंदर 1 जोड़ी चप्पल और एक पन्नी का पाल बिछड़ा हुआ था। चप्पल से पहचान कराया गया तो चप्पल की पहचान कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी परमानंद यादव के पुत्र विपिन यादव का चिन्हित हुआ।
इस घटना के संबंध में बच्ची के पिता ने बताया कि रात्रि के करीब 1 बजे कुछ लोगों की आने की आहाट सुनाई दी। टॉर्च जला कर अपनी बेटी को देखने गया तो मेरी बेटी बिस्तर पर नहीं थी। आनन फानन मे परिवार के सदस्यों को जगाया और खोजबीन करने लगा। काफी खोजबीन करने के बाद घर के बगल वाले मध्य विद्यालय में गया तो विद्यालय के अंदर 1 जोड़ी चप्पल और एक पन्नी का पाल बिछड़ा हुआ था। चप्पल से पहचान कराया गया तो चप्पल की पहचान कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी परमानंद यादव के पुत्र विपिन यादव का चिन्हित हुआ।
सभी रात्रि के करीब 2 बजे परमानंद यादव के घर गए, बेटा के बारे में पूछताछ करने पर वह तरह-तरह के बहाना बनाने लगा एवं गाली गलौज देने लगा। इस क्रम में लगभग सुबह हो गयी थी। तब परमानंद यादव का पुत्र अपने घर आया, ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि लड़की विद्यालय के कुछ ही दूर बांसवाड़ा में है। वे बासवाडा गए तो लड़की को बेहोशी की हालत में अपने घर लाया।
लड़की ने बताया कि रात्री जब वह अपनी छोटी बहन के साथ सोई हुई थी अचानक विपिन यादव व 2 साथी ने मुंह पर पट्टी बांध कर हथियार माथे पर सटा दिया बोला हल्ला करोगी तो जान से मार देंगे।
वह मुझे उठा कर कुछ दूर मध्य विद्यालय के कैंपस ले गया वहां उन लोगों ने बारी बारी से बलात्कार किया। फिर वे किसी वीरान जगह पर ले गया। वहां भी उनलोगों ने बलात्कार किया। सुबह बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। जाते वक्त जान से मारने की धमकी भी देते गए।
इस मामले में थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि एक नाबालिक बच्ची के अपहरण कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आवेदन पर कांड संख्या 126/ 2020 दर्ज कर लिया है। लड़की का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों के घर पर छापेमारी भी की गई हैलड़की का मेडिकल कराया गया है। लेकिन सभी आरोपी फरार हो गये, बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं