Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/सुपौल- आम जन की लापरवाही व प्रशासनिक उदासीनता से बढ रहे कोरोना मरीज

रिपोर्ट - दीपक गुप्ता 

राघोपुर (राज टाइम्स)। बिहार सरकार दबाव में प्रवासी कामगारों को तो बिहार ले आई पर जब पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र मघ्यप्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों में कामगारों की कमी से व्यवसाय, खेती आदि प्रभावित होने लगा तो वहां के व्यवसायी, किसान-कामगारों से संपर्क कर उसे यहां से दोगुना मजदुरी पर ले गए और पुनः उसे वापस छोड़ गये। अब वापस आये इन किसान कामगारों का कोरोना सक्रमण का जांच नही हुआ है और ना ही कामगार जांच करवाना चाहते हैं। इस वजह से बिहार में कोरोना संक्रमण बहुत ही तेज़ी से फैल रहा है।

फोटो- दूसरे राज्यों से बेरोकटोक आ रही है बस 
बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण बिहार से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन कामगार विभिन्न राज्यो से आए बसों से उतर कर बिना जांच कराए घर चले जाते है और संक्रमित होने की स्थिति में अपने परिजन सहित आसपास के लोगो को संक्रमित कर देते है।

बसों को सेनेटाईज्ड नहीं किये जाने से भी संक्रमितों की संख्या में लगाता इजाफा हो रहा है लेकिन अनुपालन करवाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गयी है। सरकार द्वारा सिर्फ गाईडलाईन जारी कर दिया गया है। अनुपालन के लिए निगरानी भी ज़रुरी है। विगत दिनों सिमराही निवासी एक व्यवसायी पटना का सफर बस से तय किया और वह संक्रमित हो गया।

सिमराही से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर प्रतिदिन बस से सैकड़ो कामगार उतरते रहते है। इस वजह से प्रखंड क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक उछाल आ गया है। क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी का डर सताने लगा है। शनिवार-रविवार को राघोपुर में 13 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है इसमें 4 मरीज सिमराही बाजार स्थित हॉस्पिटल रोड निवासी एक किराना व्यवसाई का परिजन बताया जा रहा है।



इस सन्दर्भ में राघोपुर अस्पताल के स्वास्थ्य मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि राघोपुर में कुल संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। इसमें 15 एक्टिव मरीज शामिल है। तीन दिन पूर्व राघोपुर में दो एक्टिव केस था। शनिवार और रविवार को कुल 13 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। बताया कि सिमराही बाजार स्थित हॉस्पिटल रोड में कुल 8 संक्रमित में 1 चाय दुकानदार, 3 हॉस्पिटल का स्टाफ व एक किराना दुकानदार के 4 परिजन शामिल है।

राघोपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने कहा कि सरकार के द्वारा निर्देश दिया है कि जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव है उन्हें होम आइसोलेशन में रहना है। इसका उल्लंघन करने वाले मरीज को पुलिस के सहयोग से सरकारी आइसोलेशन में रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं