नेपाल डेस्क (राज टाइम्स)। टिकुलिया से सटे विराटनगर के दरहिया से नशीली दवाओं के साथ दो लोगो को नेपाल पुलिस के नारकोटिक्स की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक विराटनगर का 20 वर्षीय सुमित दास व 18 वर्षीय मनीष दास बताया गया है।
नशीली दवा के साथ गिरफ्तार सुमित व मनीष के साथ से 120 पीस नाईट्राभेट टेबलेट बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनो युवक पर ईलाका पुलिस कार्यालय रानी में नशीली दवा के तस्करी का मामला दर्ज कर आगे की करवायी की जा रही है ।
नशीली दवा के साथ गिरफ्तार सुमित व मनीष के साथ से 120 पीस नाईट्राभेट टेबलेट बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनो युवक पर ईलाका पुलिस कार्यालय रानी में नशीली दवा के तस्करी का मामला दर्ज कर आगे की करवायी की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं