Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/अररिया- जिले भर में मास्क वितरण में धांधली,फर्जी बिल दिखाकर विभाग को किया जा रहा गुमराह.

अररिया (राज टाइम्स) अररिया जिले के सभी प्रखंडो में बिहार सरकार के निर्देशानुसार मास्क व साबुन वितरण करने का आदेश जारी किया गया था मास्क वितरण में घोर अनियमितता बरते जाने और जरूरत के एक चौथाई के बराबर मास्क बांटे जाने की शिकायत अखबार में प्रकाशित होने के मामले पर बिहार विकास युवा मोर्चा सह आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने कहा की कोरोना महामारी में भी बचाव और राहत के लिए सरकार की तरफ से दे जाने वाली योजना का बंदरबांट कर दिया गया है

मास्क वितरण और साबुन वितरण के लिए जारी धनराशि को भी कमाई का जरिया बनाया गया है मोर्चाध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने कहा कि जिले भर के कई पंचायतों में तो मास्क का वितरण नही हुआ और कई जगह चाइनीज मास्क वितरण कर फर्जी कैशमेमो विभाग को दिया जा रहा है राज्य सरकार के निर्देश के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 4 मास्क व 2 साबुन देना है प्रति मास्क भी 20 रुपए खर्च करने हैं बावजूद घटिया किस्म का मास्क वितरण किया जा रहा है जबकि खादी के कपड़ा का दो लेयर- तीन लेयर मास्क का वितरण करने का प्रावधान है
मोर्चाध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव और अररिया जिला के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच से मिलकर शिकायत करने और मामले की जांच करवाने की मांग करने की भी बात कही  है

कोई टिप्पणी नहीं