सुपौल (राज टाइम्स) । नवोदय फ्रेंड्स ऑफ इन्वायरमेंट एवं वन विभाग , सुपौल के सौजन्य से सदर अस्पताल सुपौल परिसर में सघन वृक्षारोपण सह जन-जा...
सुपौल (राज टाइम्स)। नवोदय फ्रेंड्स ऑफ इन्वायरमेंट एवं वन विभाग, सुपौल के सौजन्य
से सदर अस्पताल सुपौल परिसर में सघन वृक्षारोपण सह जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत
विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। मौके पर सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद,जिला प्रतिरक्षण
पदाधिकारी डॉ सी के प्रसाद,
एसीएमओ डॉ इंद्रजीत कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक अभिलाष कुमार वर्मा, वन विभाग के
रेंजर अर्जुन प्रसाद गुप्ता
नवोदय एलुमनी शशांक राज,अखिलेश
कुमार आनंद आदि लोग मौजूद थे।
सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मोहन प्रसाद के द्वारा लोगों को
इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक जोड़कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने तथा अपने
वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों
लोगों से अपील की उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तभी हम लोग
स्वस्थ रह पाएंगे और बीमारी से लड़ने के लिए हमारे अंदर रोग प्रतिरोधी क्षमता बनी
रहेगी। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक अभिलाष कुमार वर्मा के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल
बनाने में भरपूर सहयोग किया गया तथा अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया
गया। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने के लिए वन विभाग,
सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अभिलाष कुमार वर्मा
एवं नवोदय विद्यालय सुपौल के एलुमनी टीम
का प्रयास काफी सराहनीय रहा।
कोई टिप्पणी नहीं