सिकंदर आलम/ राघोपुर (सुपौल)। विगत दो दिनों से लगातार बारिश होने से करजाईन बाजार स्थित एनएच 106 पर काफी जल जमाव हो गया है। जलजमाव के कारण पैदल राहगीर से लेकर वाहन चालकों को सड़क पर चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर पूरा करजाइन बाजार तक पानी का जमा हो रहने से सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। जल की निकासी का समुचित इंतजाम नहीं रहने के कारण करजाइन बाजार पानी पानी हो गया है। लोगों का बाजार आना मुसीबत बन गया है। दोपहिया वाहन चालक सड़क के पानी में बने गड्ढे में फस कर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। हालांकि वीहपुर से बीरपुर को जोड़ने वाली एनएच 106 सड़क का चौड़ीकरण का काम पिछले 2 वर्ष पूर्ब आरंभ किया गया, लेकिन संवेदक द्वारा अधूरा कार्य कर काम बीच में काफी समय तक छोड़ दिया गया। जो कार्य इस वर्ष आरंभ तो किया गया है लेकिन काम इतनी मंथर गति से चल रही है कि नेपाल बॉडर से सटे भीमनगर से सिमराही स्थित एनएच 57 सड़क तक 27 किलोमीटर की दूरी के बीच मात्र 10 से 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं