लाल बहादूर यादव / किशनपुर (राज टाइम्स)। भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ सुपौल की एक ऑनलाइन बैठक जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार झा की अध्यक्षता आयोजित हुई। बैठक का संचालन प्रतापगंज प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन के पश्चात जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा। इस कोरोना काल में शिक्षक एवं उनके परिवारजन भुखमरी के शिकार हैं। जिला शिक्षा कार्यालय के उदासीनता के कारण अधिकांश विद्यालय की प्रतिपूर्ति राशि वर्ष 2013 से ही लंबित है। कहने को तो हम भी सरकार के अभिन्न अंग है लेकिन नीति सौतेलों जैसा है। बैठक में उपाध्यक्ष पप्पू कुमार जयसवाल, संयोजक रौशन कर्ण, सचिव रमेश कुमार, मीडिया प्रभारी लाल बहादुर यादव, संयुक्त सचिव कृष्ण देव कुमार, कोषाध्यक्ष कुमार दीपक, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार यादव, मोहम्मद अफजल हुसैन, मनीष कर्ण, सुभाष कुमार,हिमांशु शेखर, राम सागर कुमार, प्रभात कुमार, नागदेव मेहता, सुभाष कुमार मेहता आदि शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं