दीपक गुप्ता/ राघोपुर (राज टाइम्स) । करजाईन थाना पुलिस
ने एक बार फिर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार
की रात्रि में करजाईन थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान प्राप्त सूचना के आधार
पर मोतीपुर पंचायत के ग्राम हरिपुर वार्ड नंबर-13 निवासी
अशोक यादव के घर से 11 कार्टून में रखे 360 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।
करजाईन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष
नागेंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात में हरिपुर गांव
निवासी अशोक यादव के घर छापेमारी की गई जिसमें 360 बोतल
विदेशी शराब बरामद की गई। उक्त आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर
भागने में सफल रहा। इस संबंध में करजाईन थाना में कांड अंकित कर आरोपी की
गिरफ्तारी को लेकर लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही सफलता मिल
जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं