दीपक गुप्ता / सुपौल (राज टाइम्स) । रविवार की सुबह करीब 4 बजे रतनपुर थाना पुलिस ने पूर्वी कोशी तटबंध के स्पर संख्या 10.90 के करीब से 255...
दीपक गुप्ता / सुपौल (राज टाइम्स)
। रविवार की सुबह करीब 4 बजे रतनपुर थाना पुलिस ने पूर्वी
कोशी तटबंध के स्पर संख्या 10.90 के करीब से 255 बोतल नेपाली दिलवाले सौंफी शराब बरामद किया है। इस सन्दर्भ में रतनपुर
थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि शनिवार की देर रात में जब पुलिस दल गस्ती
के लिए निकली तो उन्हें कोशी नदी के रास्ते शराब लाने की सूचना मिली।
मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम तलाशी
लेते हुए सुबह करीब 4 बजे पिपराही वार्ड नंबर-3
स्थित पूर्वी कोशी तटबंध के स्पर संख्या 10.90 से सौ मीटर दक्षिण पहुंची तो वहां प्लास्टिक की तीन बोरियों में नेपाली
शराब बरामद हुई। बोरियों को खोलकर देखने पर उसमें 300 एमएल
की 255 बोतल नेपाली दिलवाले सौंफी शराब बरामद हुई। इसके बाद
शराब को जब्त कर थाने लाया गया। इस संबंध में कांड अंकित कर पुलिस छानबीन कर रही
है। इस अभियान में पुअनि मिथिलेश राम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं