इंटरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स) । भारत
नेपाल खुली सीमा से चोरी छिपे नेपाल प्रवेश करने के क्रम में नेपाल सशस्त्र पुलिस
ने दो लोगों को जाँच के लिए रोका. जाँच के क्रम में नेपाल पुलिस ने उनके पास से 2
लाख 76 हजार भारतीय रुपए बरामद किये। उन दोनों को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार ब्यक्ति अररिया जिले का बताया जा रहा है। भारत नेपाल सीमा सील होने के
बाद भी खुली सीमा से चोरी छिपे अक्सर लोग आते जाते रहते हैं। इन दिनों नेपाल सशस्त्र
पुलिस द्वारा गस्ती बढाई गयी है जिससे आये दिन हवाला कारोबारी गिरफ्त में आ रहे
हैं।
सशस्त्र पुलिस बल
बिओपी भण्टाबारी के इन्स्पेक्टर प्रेमसिंह विष्ट ने बताया कि नेपाल से भारत आ रहे
दोनो युवकों को दो लाख 76 हजार भारतीय रुपए
के साथ गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर विष्ट से मिली जानकारी के अनुसार सोमबार
की संध्या 28 वर्षीय आरिफ
मिँया व 31 वर्षीय कमरु जमाल
को रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया जो अररिया जिले के निवासी है। दोनो ने बरामद
रुपए को नेपाल में मजदूरी का पैसा बताया
है। यह राशि कहाँ से एवं किस कार्य से आया है व आय का स्रोत क्या है यह स्पष्ट नही
बता पाने के कारण दोनो को गिरफ्तार कर अनुसंधान के लिये पुलिस के हवाले कर दिया
गया है।
कोई टिप्पणी नहीं