Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- संस्कृत विद्यालय के निर्माण में भारत ने किया सहयोग


इन्टरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स).  नेपाल सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार के लिए बनाई गयी योजना में भारत ने खुलकर सहयोग देने का प्रयास किया है और इसी क्रम में भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश संख्या एक के ईलाम जिले के बरबोटे गांव में संस्कृत विद्यालय का निर्माण कार्य सम्पन्न किया गया है। भारत-नेपाल मैत्री विकास सहकार्य कार्यक्रम अन्तर्गत 31.13 मिलियन नेपाली रुपये की लागत से भारत सरकार ने सप्तमाई गुरुकुल संस्कृत विद्यालय का निर्माण कराया है। भारतीय राजदूतावास के प्रतिनिधियों के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विद्यालय का उद्घाटन औपचारिक रूप से किया गया. वही इस उद्घाटन कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में गांवपालिका के प्रतिनिधिव्यवस्थापन समिति के लोग उपस्थित थे। बता दे कि 2009 में उक्त विद्यालय की प्राथमिक विद्यालय के रुप में स्थापना हुई थी व 2015 में माध्यमिक बिद्यालय में स्तरोन्नति की गई थी। यहाँ अध्ययनरत विद्याथियों को वैदिक तथा आधुनिक शिक्षा संस्कृतभाषा में अध्यापन कराना ही विद्यालय का नवीनतम पक्ष है। यहां सिर्फ ईलाम ही नहीं,  अन्य जिलों से आने वाले विद्यार्थी भी हैं। बाहर से आनेवाले विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है। 


भारत सरकार के सहयोग से निर्मित इस विद्यालय में 4 मंजिल का एक भवन है,  जहां छात्रावास की व्यवस्था है। कक्षा 10 के लिये रूम,  आवासीय विद्यार्थियों के लिए 9 शयन कक्ष, 4 अध्ययन कक्ष, वार्डेन कार्यालय, 1 बैठक कक्ष, 1 साझा हॉल,  3 भण्डारण कक्ष बनाए गए हैं। हर तल्ले पर छात्र-छात्राओं के लिए अलगअलग सफाई कक्ष है। वही जिला समन्वय समिति ईलाम के द्वारा इस परियोजना को कार्यान्वयन किया जा रहा है।

नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि नवनिर्मित संरचना विद्यार्थियों के लिए प्रभावकारी रहेगी,  जिससे विद्यार्थी अपनी अध्ययन के वातावरण को अभिवृद्धि करने में सफल होंगे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि  नेपाल सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा क्षेत्र में विस्तार किया जाए। इस में एक सहयोगी के रुप भारत सरकार और भारत की जनता की ओर से सहभागी होने का जो अवसर प्राप्त हुआ है,  इसमें भारतीय दूतावास प्रसन्ता व्यक्त करती है ।


कोई टिप्पणी नहीं