इंटरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स) । शनिवार को सिकटी
सीमा से सटे मोरंग जिले के रतुवामाई नगरपालिका के वार्ड संख्या 2 स्थित भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में नेपाल सशस्त्र पुलिस बल बॉर्डर आउट पोस्ट
का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में
रतुवामाई के नगर प्रमुख रविन राई व विशिष्ट अतिथि के रूप में सशस्त्र पुलिस बल
नेपाल नं. 1 बराह बाहिनी के बाहिनीपति स.प्र.ना.म.नि नागेन्द्र
बहादुर थापा के द्वारा संयुक्त रुप में सशस्त्र पुलिस बल बॉर्डर आउट पोस्ट डोरिया
का शुभारम्भ किया गया।
नगर प्रमुख श्री राई ने कहा कि सशस्त्र पुलिस बल
के पोस्ट स्थापना होने के साथ ही सीमाई इलाके में नगरपालिका के द्वारा सड़क निर्माण
कराया जाएगा। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित स.प्र.ना.म.नि नागेन्द्र
बहादुर थापा ने कहा कि सीमा क्षेत्र में प्रत्येक 3.5
कि.मी में बीओपी की स्थापना की जाएगी। स्थापना किये गए बी.ओ.पी में सशस्त्र पुलिस
निरीक्षक के कमाण्ड में 35 पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं