Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/सुपौल- STET परीक्षा रद्द करने के खिलाफ ABVP ने मनाया काला दिवस




त्रिवेणीगंज (सुपौल) अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की नगर ईकाई त्रिवेणीगंज के द्वारा STET परीक्षा रद्द करने के खिलाफ काला दिवस निज आवास पर मनाया गया। मौके पर प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य मौसम कुमार ने कहा कि बोर्ड के द्वारा STET परीक्षा रद्द करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है, इस पर पुनर्विचार की अपील है। निर्णय के विरूद्ध पूरे राज्य मे आज काला दिवस मनाया जा रहा है।
नगर मंत्री शुभम चौखानी ने कहा कहा कि एक तरफ युवाओं को रोजगार देने की बात होती है और दूसरी तरफ उनसे रोजगार छीना जा रहा है। कथनी कुछ और करनी कुछ और है। आखिर कब तक बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ इसी प्रकार कुठाराघात होता रहेगा। नगर सह मंत्री शिवम कुमार ने कहा कि "भिक्षा नही अधिकार चाहिएशिक्षा व रोजगार चाहिए।" जब कोई मामला न्यायालय में विचाराधीन हो तब आनन- फानन में सरकार द्वारा निर्णय करना शंका पैदा करता है कि कुछ तो दाल में काला है।
सुशासन बाबू, "जब बिहार के युवा ही लाचार है, तो कैसे माने बिहार में बहार है।" इस मौके पर रवि चौखानी आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं