आँधी बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को क्षति
बथनाहा (राज
टाइम्स)। बथनाहा ओपी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रविवार की रात आई तेज आंधी बारिश
के कारण कई गरीबों के फूस की झोपड़ी उड़ गई तो वहीं बथनाहा स्थित चौक चौराहों पर कई दुकानों की टीन की चादर भी हवा
में उड़कर क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि खेतों में लगे मकई की फसल जो अब लगभग पककर
तैयार हो चुका है तेज आंधी बारिश के कारण खड़े पौधे को खेतों में गिरा दिया है।
लगातार हो रही बारिश के कारण किसान तो परेशान थे ही लेकिन गत रात्रि आए आंधी बारिश
ने किसानों की कमर ही तोड़ कर रख दिया है। वही खेतों में लगे हरी सब्जी की फसल को
भी काफी नुकसान पहुंचा है। खासकर खीरा, करेला, कद्दू, मिर्ची के साथ
साथ मूंग की फसल को काफी क्षति पहुंची है। कई किसान तो अब कर्ज के बोझ के तले दब चुके हैं जिससे निकल
पाना उन्हें मुश्किल लग रहा है। चुकी फसलों से प्राप्त होने वाले आय लागत पूँजी से
भी कम का अनुमान लगाया जा रहा है। तो वहीं हरी सब्जियों का खरीदार नहीं मिल रहा है
जिस कारण किसान मंडियों में सस्ते दामों में हरी सब्जी बेचने को मजबूर है जबकि रात में आयी आँधी बारिश से हरी सब्जियों को काफी
नुकसान पहुंचा है।
कोई टिप्पणी नहीं