अररिया
(राज टाइम्स). बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी
यादव एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार लॉक
डाउन में बिहार से बाहर फंसे बिहारी मजदूरों एवं छात्रों के समर्थन में 2 घंटे का
सांकेतिक उपवास नगर अध्यक्ष अररिया बिलाल अली ने अपने आवास पर रखा। नगर अध्यक्ष
बिलाल अली ने कहा कि बिहार से बाहर कमाने गए जिस-जिस राज्यों में बिहारी मजदूर एवं
छात्र फंसे हुए हैं उन्हें वापस बिहार बुलाना चाहिए। परन्तु सरकार इस दिशा में कोई
कार्य नहीं कर रही है। माननीय तेजस्वी यादव ने 2000 बस देने की घोषणा की है एवं सरकार से मांग की है की सरकार सभी
बिहारी मजदूर एवं छात्रों को बिहार वापस लाएं ताकि वह अपने घर में किसी तरह अपने
सपरिवार के साथ अपना जीवन बिता सके। साथ ही साथ बिलाल अली ने बताया कि बिहार से
बाहर फंसे मजदूर एवं छात्रों के पास काम ना होने के कारण उसके पास जमा पैसे खत्म
हो गए हैं जिससे उसको खाने-पीने मैं काफी परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में हमलोग
सरकार से मांग करते हैं कि सभी बिहारी मजदूर एवं छात्रों को बिहार बुलाया जाए। जिस
तरह से बिहारी मजदूरों एवं छात्रों के परेशानी में होने के वीडियो सामने आ रहे हैं
इससे मन विचलित हो रहा है एवं उसके परिवार के लोग भी काफी परेशान दिख रहे हैं।
इसलिए हमलोगों की जिम्मेदारी है कि हम अपने बिहारी मजदूरों एवं छात्रों को वापस
बुलाकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करें और उनकी सहायता करें।
बिहारी छात्रों व मजदूरों के समर्थन में राजद का सांकेतिक उपवास
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं