जोगबनी (राज टाइम्स) जोगबनी नगर पंचायत में बीते मंगलवार को कोविड पोजेटिव मरीज मिलने के बाद उस क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर प्रसाशन के द्वारा जाँच के क्रम में खजूरबारी स्थित वार्ड संख्या पांच में पोजेटिव मरीज मिले थे. इसके बाद प्रशासन ने संबंधित स्थान को सील कर दिया. उक्त मोहल्ले में लगभग 50 घर हैं. सील वाली इलाके के लोगो के रोजमर्रा के जरूरत के सामानों के लिये नगर प्रसाशन के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जो इस प्रकार हैं-
(1) किराना व दूध
भरत साह-7482081591
हेमंत राम- 9162914443
दिनेश राम-7320063799
(2)सब्जी
बिनोद साह -7484072012
संजय पासवान-7762902217
(3) दवा दुकान
रौशन अली -7061596601
(4) LPG सिलेण्डर
उषा गैस एजेंसी -9572331174
(5) RO वाटर
प्रेरणा जल वाटर प्लांट -9955186555
(6) बैंकिंग सेवा
सीएसपी SBI जोगबनी (रंजन धर)- 7481815151
उक्त स्थल में आवश्यक सामग्री एवं सेवाओं के लिए उपरोक्त मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते है. जरूरत की सामग्री को आपूर्तिकर्ता के द्वारा घर तक पहुचा दिया जाएगा. आपूर्तिकर्ता को उचित मूल्य का भुगतान कर सामग्री/सेवा प्राप्त किया जा सकता है.
इस इलाके में किसी भी लोगो के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उक्त संबंध में जोगबनी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश ने बताया कि कोविड 19 मरीज मिलने के बाद आलाधिकारियों के निर्देशानुसार संबंधित जगह को सील कर दिया गया है. साथ ही इस इलाके में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को निषेध कर दिया गया है. सील किये गए स्थान पर गार्ड की तैनाती की जाएगी. उन्होने यह भी कहा कि सील किये गये इलाके में रह रहे लोगो के जरूरत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि घबराए नही लॉक डाउन का पालन करें व शारीरिक दूरी का ख्याल रखें. बेवजह घर से बाहर न निकले साथ ही सेनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करे यथा सम्भव अपने अपने घरों के आसपास साफ सफाई का ख्याल रखें.
(1) किराना व दूध
भरत साह-7482081591
हेमंत राम- 9162914443
दिनेश राम-7320063799
(2)सब्जी
बिनोद साह -7484072012
संजय पासवान-7762902217
(3) दवा दुकान
रौशन अली -7061596601
(4) LPG सिलेण्डर
उषा गैस एजेंसी -9572331174
(5) RO वाटर
प्रेरणा जल वाटर प्लांट -9955186555
(6) बैंकिंग सेवा
सीएसपी SBI जोगबनी (रंजन धर)- 7481815151
उक्त स्थल में आवश्यक सामग्री एवं सेवाओं के लिए उपरोक्त मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते है. जरूरत की सामग्री को आपूर्तिकर्ता के द्वारा घर तक पहुचा दिया जाएगा. आपूर्तिकर्ता को उचित मूल्य का भुगतान कर सामग्री/सेवा प्राप्त किया जा सकता है.
किसी भी प्रकार की कठिनाई होने की स्थिति में सुरेन्द्र चौधरी (कर संग्रह कर्ता, नगर पंचायत, जोगबनी) के मोबाइल नम्बर - 9939973568 से सम्पर्क किया जा सकता है.
इस इलाके में किसी भी लोगो के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उक्त संबंध में जोगबनी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश ने बताया कि कोविड 19 मरीज मिलने के बाद आलाधिकारियों के निर्देशानुसार संबंधित जगह को सील कर दिया गया है. साथ ही इस इलाके में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को निषेध कर दिया गया है. सील किये गए स्थान पर गार्ड की तैनाती की जाएगी. उन्होने यह भी कहा कि सील किये गये इलाके में रह रहे लोगो के जरूरत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि घबराए नही लॉक डाउन का पालन करें व शारीरिक दूरी का ख्याल रखें. बेवजह घर से बाहर न निकले साथ ही सेनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करे यथा सम्भव अपने अपने घरों के आसपास साफ सफाई का ख्याल रखें.



कोई टिप्पणी नहीं