फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज शहर अन्तर्गत जिरादेवी महिला महाविद्यालय मार्ग स्थित चैकिंग पुलिस द्वारा 14 प्रवासी मजदूर को पूछताछ के लिए रोका गया। मामला शनिवार का है।
पूछताछ के क्रम में मजदूरों ने बताया कि वे लोग जयपुर में मजदूरी करते थे। दो दिन पहले वे सभी जयपुर से एक बस में किराया देकर फारबिसगंज के लिये चले थे, किंतु बस वालों ने उन लोगों को गोपालगंज में ही उतार दिया। वहाँ से पुलिस द्वारा जांच कर उनलोगों को सरकारी बस से फारबिसगंज भेजा गया। उस बस ने उनलोगों को फारबिसगंज एनएच57 पर उतार दिया और अब वे लोग अपने अपने घर के लिये पैदल जा रहे थे ।
इस सबन्ध में थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि उन मजदूर में से 12 प्रखण्ड के घोडाघाट एवं एक सिमराहा व एक फारबिसगंज के मटियारी पंचायत का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि सभी को कोरेण्टाइन हेतु रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं