Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/सुपौल –अन्य राज्यों से जिले मे आये करीब 5 हजार अप्रवासियों को किया गया कवारेंटाइन



सुपौल (राज टाइम्स) ।  जिले में अन्य राज्यों से आने वाले अप्रवासी मजदूरो, छात्रों एवं अन्य लोगों का आगमन जारी है। शनिवार की शाम तक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना प्रेषित होने तक कुल 4986 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया था।
·       प्रखंडवार ब्योरा इस प्रकार है- सुपौल-315, किशनपुर-284, सरायगढ़ भपटियाही-257, पिपरा-155, त्रिवेणीगंज-257, छातापुर-702, राघोपुर-179, प्रतापगंज-154, बसंतपुर-2215, मरौना-347 और  निर्मली-121  । सभी आंगन्तुक के जाँचोपरांत उन्हें उनके प्रखण्ड मुख्यालय अनतर्गत स्थित प्रखंड क्वारेंटाईन सेन्टर तक ले जाया जा रहा है। वहां उन्हे 21 दिनों तक क्वारेंटाईन में रखा जायगा। सभी प्रखंडों में कुल 51 प्रखंड स्तरीय क्वरेंटाइन सेन्टर को चिन्ह्ति कर सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता यथा भोजन, शुद्ध पेयजल, स्नानागार, शौचालय के साथ-साथ अन्य प्रकार की सुविधा सुनिश्चित की गई है। सभी आंगन्तुक प्रवासी मजदूरों, छात्रों का कैम्प में पंजीकरण के समय ही कमरा सं0 एवं शौचालय का कमरा नं0 आवंटित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रखंड स्तरीय कैम्प में ऐसे व्यक्ति जो रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने वाले हो उनके लिए सेहरी/रोजा खोलने के लिए उचित प्रबंध करने का निदेश सभी अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है। जिलाधिकारी, सुपौल के निदेशानुसार कोटा से आने वाले वैसे छात्र जिनमें कोरोना के कोई लक्षण प्रकट नही हुए है, उन्हें होम क्वारेंटाईन में रखा जा सकता है। बशर्ते वैसे छात्रों को निर्धारित अवधि तक स्वेच्छा से सेल्फ आइसोलेशन का कराई से पालन करने का विहित प्रपत्र में स्वघोषणा पत्र देना होगा।
·       कोविड 19 वायरस के बढ़ते संक्रमण की स्थिति से निपटने हेतु राज्य सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित सभी राशन कार्डधारियों के अलावा वैसे परिवार जो राशन कार्ड के लिए अहर्ता रखते हैं पर उनके पास अभी राशन कार्ड नहीं है को जीविका, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगर परिषद् एवं नगर पंचायत इकाइयों द्वारा शहरी क्षेत्रों में चिन्हित करते हुए सूची तैयार की जा रही तथा उन्हें कोरोना सहायता के रूप में 1000/- प्रति परिवार दिये जाने हेतु म.च्क्ै च्वतजंस में प्रविष्टि किया जा रहा है। सुपौल जिले में अबतक कुल- 59174 परिवारों (कुल-74267 लाभुक सदस्य) की सूची तैयार की चुकी है, तथा कुल-49375 लाभुकों का सत्यापन किया जा चुका है। राज्य के बाहर से लौटे बिहारी मजदूरों/अन्य व्यक्तियों के लिए उनके गाव के विद्यालयों में quarantine camp का संचालन किया जा रहा है। अद्यतन सुपौल जिले में संचालित कुल 153 अप्रवासी श्रमिकों को quarantine center के रूप में चिन्हित कुल 26 विद्यालयों में रखा गया है, जहाँ गुणवत्तापूर्ण भोजन व चिकित्सीय सुविधा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त जिले के सभी 11 प्रखंडो कुल 51 कैंप (बनाये गए प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र) में कुल 3842 अन्य राज्यों/जिलो से आये अप्रवासियों को क्वारंटाइन में रखा गया है।
·       जिले में म०वि०,भीमपुर ,हरिसाह उच्च विद्यालय,निर्मली एवं गुरमैता उच्च विद्यालय,सरायगढ़-भपटियाही में आपदा सीमा राहत केंद्र संचालित है, इसके अलावे शहरी इलाको में रहने वाले निर्धन एवं निराश्रितों के लोगो के लिए रैन बसेरा, सुपौल एवं हजारी उच्च विद्यालय, गौरवगढ़ में आवासन एवं सामुदायिक किचेन संचालित है।
·       जिलाधिकारी सुपौल के निर्देश पर गहन रूप से ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं ट्रैकिंग किया जा रहा है। वर्तमान में सुपौल सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शून्य एवं क्वारंटाइन वार्ड में 48 कोरोना के संदिग्ध मरीज को रखा गया है। अब तक कुल 497 संदिग्ध मरीजों की sampling की गई है जिनमे 450 सैंपल के रिपोर्ट निगेटिव आये है एवं शेष 47 सैंपल (दिनांक 08.05.20 को जांच हेतु DMCH भेजा गया है) के रिपोर्ट आना बाकी है। अद्यतन सुपौल में एक भी कोरोना से संक्रमण की पुष्टि नही हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं