Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल- निजी संस्था ने बांटी राहत सामग्री


सुपौल (राज टाइम्स). कोरोना महामारी के इस दौर में राहत बांटने वालों की भी लंबी कतार है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के एमडीएसएस संस्था द्वारा कोशी गंगा आजीविका परियोजना के तहत सुपौल जिला के किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के परसामाधो और बौराहा में कैम्प लगाकर पीड़ित परिवारों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राहत वितरण किया गया। जिसमे प्रत्येक परिवार को दस किलो चावल, दो किलो चूरा, एक किलो दाल, नमक, सोयाबीन और साबुन आदि किट का वितरण किया। वही संस्था के कार्यक्रम समन्वयक सुशील कुमार ने बताया कि वैसे जरूरतमंद परिवार जिन्हें लॉकडाउन के कारण आजीविका की समस्या है उन्हें दस दिन का सूखा राशन का सहयोग करीब छह सौ परिवारों के बीच दिया गया।

बयान- आशुतोष चौधरी
बयान- सुशील कुमार, कार्यक्रम समन्वयक।
बयान- लाभुक



रिपोर्ट -- चन्दन कुमार, सुपौल

कोई टिप्पणी नहीं