![]() |
| फोटो- हाई स्कूल परिसर स्थित सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ |
किशनपुर (सुपौल) (एनएसबी)। सुपौल जिला भी अब कोरोना पोजेटिव की श्रेणी में आ चुका है। इसके बावजूद यहां के लोग लॉकडाउन के नियमों का उलंघन कर रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। शनिवार को गर्ल्स हाई स्कूल स्थित सब्जी बाजार में हजारों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लापरवाही दिखाते हुए संक्रमण को आमंत्रण दे रहे थे। हैरत की बात यह है कि सभी स्तर पर लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की बात की जा रही है बावजूद इसके लोग इसे अनसुना कर वैश्विक महामारी को बढ़ावा देने पर तुले हुए है।
लोगों का कहना है कि जब लोगों द्वारा इसकी सूचना प्रशासन को दी जाती है तो प्रशासन ससमय स्थल पर नहीं पहुँचता है।
शनिवार को कई स्थानीय लोगों और मीडियाकर्मियों ने स्थानीय पदाधिकारियों को भीड़ की सूचना दी, लेकिन घंटों बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे। हालांकि इसे लेकर पदाधिकारियो का कहना है कि वे सभी क्वारेंटाइन सेंटर पर व्यस्त थे। आगे से ऐसी भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं