Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बूढ़ी नदी में तैलीय पदार्थ निकलने से लोगों में बना कौतूहल का बिषय


अररि‍या (राज टाईम्स)। बथनाहा थानाक्षेत्र अंतर्गत सोनापुर पंचायत के निकट बूढ़ी नदी के धार के ऊपरी सतह पर तैलीय पदार्थ मिलने से स्थानीय लोगों के बीच अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया। अहले सुबह ग्रामीणों ने जब नदी के धार में तैलीय पदार्थ बहते हुए देखा तो क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी। देखते ही देखते नदी तट पर हजारों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गये।

ज्ञात हो कि बूढ़ी नदी नेपाल के पहाड़ी इलाके से निकलती है। यह सुनसरी जिले से निकलकर भारत मे प्रवेश करती है और जोगबनी होते हुए मीरगंज स्थित परमान नदी में आकर बदल जाती है। फिलहाल नदी के जल के साथ तैलीय पदार्थ कहां से आ रहा यह लोगों के बीच कौतूहल का बिषय बना हुआ है। सूचना पर पहुचे बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश रंजन ने नदी के बहाव में तेलीय पदार्थ निकलने पर कहा कि अभी कुछ कहा नही जा सकता है। नदी के किनारे कोई तेल का टैंकर दुर्घटनाग्रस्त नही हुआ है। चूंकि यह नदी नेपाल के पहाडों से निकलती है इसलिये ऐसी सम्भावना है कि यह किसी फैक्टरी से निकला केमिकल है।

कोई टिप्पणी नहीं