अररिया
(राज टाइम्स). अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर आज अररिया पुलिस ने मजदूरों को
माला पहना कर सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने काम कर रहे मजदूरों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण के बचाव
के लिए सामाजिक दूरी का ख्याल रखकर काम करने की हिदायत भी दी गई. अररिया के
त्रिसुलिया घाट के करीब पलासी अररिया मार्ग पर हो रहे पुल निर्माण कार्य के स्थान
पर जाकर अररिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार और नगर थानाध्यक्ष किंग
कुंदन के द्वारा वहां काम कर रहे मजदूरों को माला पहनाई गई और उनके बीच मास्क भी वितरित
किया गया। मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस का कार्य सिर्फ कानून व्यवस्था देखना
ही नहीं बल्कि समाज के लोगों के साथ मिलकर सोशल कार्य भी करती है। हमारा दायित्व
है कि ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाया जाए जो कोरोना संक्रमण की अवधि में भी काम कर रहे
हैं। इसलिए इनका सम्मान किया जाना बहुत जरूरी है।
उन्होंने
कहा कि अगर कहा जाए कि दुनिया को चलाने में अहम भूमिका मजदूरों की होती है तो ये
कहना गलत नहीं होगा। 1 मई को दुनिया के कई देश मजदूर दिवस मनाते हैं। भारत में
पहली बार 1 मई 1923 को हिंदुस्तान किसान पार्टी ने मद्रास में मजदूर दिवस मनाया
था। 1 मई को 80 से ज्यादा देशों में राष्ट्रीय छुट्टी होती है। वहीं, कनाडा में मजदूर दिवस सितंबर के पहले
सोमवार को मनाया जाता है। इन दिन को लेबर डे, मई दिवस, श्रमिक दिवस और मजदूर दिवस भी कहा जाता है।
बाइट
- पुष्कर कुमार,
सदर
एसडीपीओ, अररिया।
रिपोर्ट-
- रंजीत ठाकुर



कोई टिप्पणी नहीं