जब हौसले बुलंद हो तो मंजिल आसान हो जाती है। कुछ इसी तरह हर वर्ष की भांति इस बार भी एसजी टीचिंग सेंटर फारबिसगंज के बच्चों ने मैट्रिक में अपना बेहतर प्रदर्शन कर जलवा कायम रखा है।
फॉरबिसगंज (राज टाइम्स)। जब हौसले बुलंद हो तो मंजिल आसान हो जाती है। कुछ इसी तरह हर वर्ष की भांति इस बार भी एसजी टीचिंग सेंटर फारबिसगंज के बच्चों ने मैट्रिक में अपना बेहतर प्रदर्शन कर जलवा कायम रखा है। बता दें कि संस्थान के छात्र सायरा नगर निवासी मोहम्मद आरिफ के पुत्र अनीस मंसूरी ने 425 अंक लाकर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। इसके साथ ही संस्थान के शत प्रतिशत बच्चे प्रथम व द्वितीय स्थान से उत्तीर्ण हुए हैं। उक्त जानकारी संस्थान के निदेशक राशिद जुनैद ने दी।
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित हो चुके प्राचार्य मेराज अंसारी ने बताया कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में शहर व गाँव से आने वालों संस्थान के विद्यार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुबेर टोला निवासी सूरज कुमार, गुदरी टोला से क़ायनात प्रवीण, ट्रेनिंग स्कूल चौक से कुणाल कर्ण, पंचमुखी मंदिर से रूपक कुमार, सायरा नगर से रेहान मंसूरी, शिव मंदिर से पायल कुमारी, सहित धत्ता टोला से फरहा, लाडली, नरगिस, कोढ़ेली से गुलशन, पोखर बस्ती से हुस्ना, रामपुर से सलमान, गढ़िया से शहनवाज, आदिल रजा, अतीक उर रहमान, अनीश उर रहमान, गुदरी मोहल्ला से नजराना, साजिया, नेहा मुस्कान, कुबेर टोला से कोमल, प्रियंका, ट्रेनिंग स्कूल चौक से अभिषेक कुमार आदि है।
बच्चों की सफलता पर शिक्षाविद व संस्थान के सलाहकार समिति सदस्य सुनील मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबों के लिए यह गौरव की बात है कि हमारे बच्चे लगातार मैट्रिक, इंटर सहित विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में बेस्ट परफॉर्मेंस दे रहे हैं इसके लिए हम संस्थान के सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन व छात्रों के प्रति सक्रिय कार्यशीलता के लिए आभार प्रकट करते है।वही शिक्षाविद व सलाहकार समिति के सदस्य मुशीर आलम ने बच्चों को बधाई देते हुए सदा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। वहीं इस मौके पर शिक्षक ज्योतिष कर्ण, अरविंद ठाकुर साकिब अंसारी तेज नारायण मेहता, अलीम उल हक, आशीष भगत, करण कुमार, नौशाद आलम, उमर फारूक, शाहिद अंसारी, रुखसार प्रवीण आदि ने हर्ष व्यक्त किए साथ ही शहर के शाहजहां साद शमशाद अंसारी सुशील कुमार ताहा सलमान मेराज हसन, सोनू झा, अंशु कनौजिया आदि ने बधाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं