- - दानापुर स्टेशन पर ट्रेन खुलने का इंतजार कर रहे थे प्रवासी मजदूर
दानापुर (राज टाइम्स)।
स्टेशन पर दो घंटे इंतजार के बाद ट्रेन नहीं खुलने व भोजन नहीं मिलने के कारण बाहर के राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। वे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से बाहर आकर बीच सड़क पर पोल रख जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। यहां तक की भोजन लेकर पहुंची वाहन से भोजन के पैकेट लूटने की नाकाम कोशिश भी की। स्टेशन परिसर में मौजूद दानापुर एसडीओ व स्थानीय पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर ट्रेन से रवाना किया।
जानकारी के अनुसार सिवान जाने वाली पैसेंजर ट्रेन दानापुर रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म पर लगी थी। जिसमें अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूर अपने अपने जिले जाने के लिए बैठे थे। करीबन 2 घंटे हो जाने पर भी ट्रेन न खुलने व भोजन नहीं मिलने से उनकी सब्र की बांध टूट गया। वे सभी ट्रेन से उतरकर सड़क पर उतर आए और स्टेशन मुख्य मार्ग पर पोल रख कर जाम कर दिया। उसी वक्त भोजन लेकर स्टेशन पहुंची वाहन पर प्रवासी मजदूरों ने हमला बोल दिया। लोगों ने भोजन छिनने का भरसक प्रयास किया मगर वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने उन्हे वाहन से अलग कर ट्रेन में बैठने को कहा। हंगामा कर रहे सिवान के मनोहर कुमार, संजीत प्रसाद, विवेक कुमार आदि का कहना है कि दानापुर स्टेशन पर सुबह से ही प्रशासन द्वारा इधर उधर भटकाया जा रहा है। कुछ घंटों के बाद 6 नंबर प्लेटफार्म से पैसेंजर गाड़ी खुलने की बात कह ट्रेन में बैठा दिया गया मगर लगभग 2 घंटे तक ट्रेन रुकी रही लेकिन ना तो यहां प्रशासन की ओर से पानी की व्यवस्था है और ना ही खाने की व्यवस्था है। अन्य राज्यों की तरह बिहार राज्य की व्यवस्था बिल्कुल ठीक नहीं है। हम भूखे प्यासे अपने बच्चों के साथ और अपने परिवार के साथ इंतजार में है कि हमे खाने-पीने के लिए कुछ मिलेगा लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हुई जिसके मजबूर होकर हम सभी को सड़क को जाम करना पड़ा। वहीं हंगामे की खबर सुनकर दानापुर एसडीएम तरनजोत सिंह व वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझाकर ट्रेन में बैठाकर रवाना कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं