![]() |
| फोटो - अधिकारी द्वारा जब्त राशन |
वैशाली (राज टाइम्स). हाजीपुर भगवानपुर क्षेत्र के रसूलपुर तुर्की पंचायत के ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर वैशाली जिलाधिकारी से डीलर राम सोगारथ सिंह की शिकायत की है। आवेदन में बताया गया कि मार्च और अप्रैल महीने में डीलर द्वारा अनाज नहीं दिया गया है और उसकी कालाबाजारी की जा रही है। इस आवेदन की एक प्रतिलिपि कॉपी बिहार के उपमुख्यमंत्री को भी व्हाट्सएप किया। आवेदन मिलते ही तुरंत उपमुख्यमंत्री ने वैशाली जिलाधिकारी से बात कर मामले को कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद वैशाली जिलाधिकारी ने गोरौल बीडीओ सह खाधान्न आपूर्ति पदाधिकारी प्रेम राज और वंदना सिंह को जांच का आदेश दिया। वंदना सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीलर के गोदाम पर छापामारी कर 74 बोरा खाद्य सामग्री जप्त कर भगवानपुर थाना लाया और इस संबंध में डीलर के विरुद्ध कालाबाजारी की प्राथमिकी दर्ज की गई।
रिपोर्ट- धीरज झा

कोई टिप्पणी नहीं