Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/वैशाली- बरहटिया में फसल बर्बाद कर रही नीलगाय, किसानों का हो रहा काफी नुकसान




वैशाली (राज टाइम्स). आज वैशाली जिला के बरहटिया गांव के साथ-साथ कई और गांव भगवानपुर, गौरौल इन क्षेत्रों में कई दिनों से लगातार नीलगाय के आतंक से किसान बहुत परेशान हो रहे हैं.  नीलगाय का एक झुंड दिन या रात के समय आकर परवल भिंडी, बैंगन और मक्का की खेतों में पहुंचकर फसल बर्बाद कर रहे हैं, साथ ही कुछ किसान रमन ठाकुर, सुदर्शन पासवान, गजाधर सिंह, प्रमोद सिंह आदि ने बताया कि कई एकड़ में की गई फसल में लाखों रुपए खर्च कर फसल लगाया गया है और कड़ी मेहनत कर फसल उगाया गया है. नीलगाय द्वारा फसल की बर्बादी देखकर किसान काफी चिंताजनक और दुखी हो रहे हैं, कुछ किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग और ब्लॉक अधिकारी को दी गई हैं।


रिपोर्ट- धीरज झा

कोई टिप्पणी नहीं